सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जानेमाने स्पाईन चिकित्सक व सर्जन एवम् निदेशक-सिसरो हॉस्पिटल डॉ० अभिषेक ए० सर्राफ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

दिनांक 10/092023 को सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल, नया टोला, बेली रोड सगुना मोड़, दानापुर, पटना के द्वारा एक प्रेस वार्ता का कार्यक्रम का आयोजन “सिसरो हॉस्पिटल, नया टोला, सगुना मोड़, बेली रोड, दानापुर, पटना” में पूर्वाहन 1 बजे किया गया I
सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल, पटना द्वारा दिनांक 10/09/2023 को सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जानेमाने स्पाईन चिकित्सक व सर्जन एवम् निदेशक-सिसरो हॉस्पिटल डॉ० अभिषेक ए० सर्राफ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
डॉ० अभिषेक ए० सर्राफ ने सिसरो हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट विस्तार के बारे जानकारी साझा की और बताया कि अब सिसरो हॉस्पिटल में बहुत हीं अत्याधुनिक शैली द्वारा इंडोस्कोपिक स्पाईन सर्जरी भी डॉ० मणि आनंद द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए पहले मरीजों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था जो कि काफी खर्चीला एवम् उन्हें काफी परिशानियों का भी सामना करना पड़ता था I साथ हीं साथ डॉ० सर्राफ ने बताया कि सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल पूरे बिहार-झारखण्ड में एक मात्र हॉस्पिटल है जहाँ बहुत हीं अत्याधुनिक मशीन (ओ० आर्म० एवं स्टेल्थ नेविगेशन विधि) द्वारा 99.9% सुरक्षा एवं सटीकता के साथ स्पाईन, ओर्थोपेडिक्स एवं न्यूरो सर्जरी की जाती है I
इस कार्यक्रम में डॉ० महेश कुमार (स्पाईन सर्जन व निदेशक, सिसरो हॉस्पिटल), डॉ० अश्विनी गौरव (जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डॉ० मणि आनंद (इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जन ), डॉ० रवि कुमार (अर्थ्रोस्कोपिक सर्जन) डॉ० आशीष कुमार (क्रिटिकल केयर/अनेस्थेसिया), डॉ० मो० निसार अंसारी (स्पाईन सर्जन), श्री राज कुमार (उप महाप्रबंधक सह मानव संसाधन प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल), श्री अंकित कुमार सर्राफ (प्रशासनिक प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल), श्री विजय कुमार झा (मार्केटिंग प्रबंधक, सिसरो हॉस्पिटल) एवं अन्य उपस्थित थे I

 

सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जानेमाने स्पाईन चिकित्सक व सर्जन एवम् निदेशक-सिसरो हॉस्पिटल डॉ० अभिषेक ए० सर्राफ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I