सीएम नीतीश ने कहा खाओ कसम की शराब नहीं पीएंगे,राज्य के सभी पुलिसकर्मयों ने शराब से कर लिया तौबा.

इंडिया सिटी लाइव(पटना)21दिसम्बर-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बनाने की मुहिम में एकबार फिर सक्रिय हो गए हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस के लिए निर्देश जारी किया। सीएम ने हा सबसे पहले पुलिस ये शपथ ले कि शराब नहीं पीएंगे।सीएम का फरमान जारी होते ही राज्य के सभी पुलिस कर्मियों ने शराब से तौबा कर लिया। पुलिस मुख्यालय से लेकर सूबे के सभी थाना में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई कि अब वे शराब नहीं पीएंगे। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के एसपी, एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर सबको शपथ लेने के निर्देश दिए ।

डीजीपी के निर्देश में उल्लेख था कि 9 दिसम्बर की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया था कि 21 दिसम्बर को सभी पुलिसकर्मी शराब नहीं पीने की शपथ लें। डीजीपी के पत्र के आलोक में 21 दिसम्बर सोवार को दिन के ग्यारह बजे राज्य भर के पुलिस कर्मियों ने कभी शराब नहीं पीने की शपथ ली। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई है लेकिन हर बार यह शिकायत मिलती रही है कि पुलिसकर्मी न केवल शराब पी रहे हैं बल्कि कई जगह तो पुलिस पर आरोप लगे हैं कि शराब का कारोबार पुलिस की सहयोग से फल फूल रहा है।

bihar NewsCM NITISHLIQUORPOLICEPOLICE OATH