इंडिया सिटी लाइव(PATNA) 4 जनवरी: अजीत शर्मा ने सबसे पहले आज वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए कहा की वैक्सीन का भरोसा देशवासियों को दिलाने के लिए सबसे पहले पीएम मोदी वैक्सीन ले और इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरोना वैक्सीन का श्रेय नहीं ले बल्कि वैक्सीन के लिए बीजेपी कांग्रेस को धन्यवाद दें क्योंकि सिरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की स्थापना कांग्रेस शासन ने किया था. उन्होंने कहा कि जैसे रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने सबसे पहले टीका लेकर पूरा जनता को विश्वास दिलाया था उसी तरह भारत के प्रधानमंत्री सबसे पहले वैक्सीन लेकर लोगों में विश्वास और भरोसा दिलाएं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राजद ने कांग्रेस के समर्थन में कहा कि बीजेपी वैक्सीन की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धि ना बताएं राजद के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वे कांग्रेस के पक्ष का समर्थन करते हैं और बीजेपी को नसीहत दे डाली कि वह वैक्सीन की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताकर प्रचार ना करें.
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस को भारत में बने वैक्सीन पर विश्वास नहीं उनको पाकिस्तान पर भरोसा है उनको भारत पसंद नहीं है उनको पाकिस्तान पसंद है इसलिए भारत में बनाए गए वैक्सीन उन्हें पसंद नहीं आते