नही किया जा रहा कोरोना नियमो का पालन

नही किया जा रहा कोरोना नियमो का पालन

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा है सभी धार्मिक स्थल को 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद रहने का आदेश जारी है ۔۔लेकिन पटना साहिब गुरुद्वारा में कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही है।गुरुद्वारा परिसर में लोगों की भीड़ प्रतिदिन जुट रही है,बुजुर्गों,युवाओं और छोटे-छोटे मासूम बच्चे सभी कोरोना से अंजान दिख रहे है। बतादें की कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के खतरनाक है वावजूद लोग सचेत नही हो रहे है। जिला प्रशासन के अधिकारी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी भीड़ को नियंत्रित करने में लापरवाह नजर आ रहे हैं ۔۔۔कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में न ही जिला प्रशासन के अधिकारी और न ही स्थानीय प्रशासन नजर आ रहे हैं ۔ गुरुद्वारा के लंगर हॉल से लेकर आसपास भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का बढ़ना लाजमी है।

Biharcorona