तनाव ने बढ़ाया कोरोना का टेंशन…

तनाव ने बढ़ाया कोरोना का टेंशन…

अनुष्ठानों के लिऐ हजारों की संख्या में पंहुच रहे है लोग..

यातायात व्यवस्था हो रही है अस्त व्यस्त..

रोक के बाद भी नहीं मान रहे है लोग…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

 

एक ओर कोरोना के संक्रमण को लेकर सरकार ने कई तरह की पाबंदियाँ लगा रखी है वही…जिला मुख्यालय बक्सर में धार्मिक आस्था का सैलाब इन दिनों खूब उमड़ रहा है ..मुंडन संस्कारों के लिए उमड़ रही भीड़ ने शहर के यातायात व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है..भोजपुरी भाषी क्षेत्र में इस अनुष्ठान को “तनाव “भी कहा जाता है..
..एक ओर प्रशासन विधि व्यवस्था और यातायात सुगम रखने के दावे तो कर रहा है लेकिन कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां भी खुलेआम उड़ती दिख रही हैं.. मौनी अमावस्या के बाद शुरू हुए मुंडन मुहूर्त ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया है ..जहां सूबह से ही लोगों का तांता अनुष्ठानों के लिए गंगा घाटों पर पहुंचने शुरू हो जा रहा है वहीं दिनभर अनुष्ठानों के चलते शहर के यातायात व्यवस्था चरमराई रह रही है ..हालांकि प्रशासन अपने तरफ से इनके लिए व्यवस्थाएं तो कर रहा है लेकिन कोरोना के देखते हुए यह इतना नाकाफी है और लोगों को भी यह समझने की जरूरत है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ और कभी भी कहीं से भी पैर पसार सकता है..ऐसे में अभी कई मूहूर्त है जब लोगों की भीड़ मुंडन संस्कारों के लिऐ जिलामुख्यालय के गंगा घाटों पर पंहुचेगी..ऐसे में प्रशासन आगे कि क्या योजना बनाता है यह देखना दिलचस्प होगा…

BiharBuxarcorona