ज्ञान भवन, गांधी मैदान के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ऐवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के सामूहिक निशुल्क कोरोना जाँच शिविर का आयोजन कराया गया

ज्ञान भवन, गांधी मैदान के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ऐवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के सामूहिक निशुल्क कोरोना जाँच शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमे लगभग 250 से ज़्यादा जांच हुए।

डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद राज मिश्रा ,प्रिन्स मिश्रा ने बताया कि मंच के अंतरगत पूर्ण बिहार में ऐसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ऐवम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता भी किया जा रहा है । ऐवम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के बिहार के एच•आर•डी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवीएन बिहार प्रभारी हैं का शुक्रिया अदा किया एवीएन भविष्य में ऐसे सिमरन का लागू योजना का विश्वास भी दिलई कार्यक्रम में संजीव सिंह(जय हिंद), विवेक कुमार, राकेश शर्मा, निर्मल शर्मा, धर्मराज केशरी , राकेश पराशर अन्य की सभागीता बहुत ही शानदार रही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के तरफ से जांच कराने आए लोगों को साबुन की टिकिया ऐवम मास्क का वितरण किया गया।

biharnewscorona testgyan bhawan