कोरोना काल के मददगार

जहां एक तरफ कोरोना वायरस मानवता को शर्मसार कर रही है वही दूसरे तरफ देश में युवाओं ने मानवता को बचाए रखने की जिम्मेदारी ली है। इसी क्रम में मनीष रंजन सिंह, मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज प्रखंड के ग्राम तरावां के रहने वाले और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना के बी बी ए होनहार छात्र इस कोरोना काल में अपना बहुत सराहनीय योगदान दे रहे है इस महामारी में उन्होंने कुछ कार्य समाज के लिए ऐसा किया जिससे वो मसीहा बन गए। मनीष ने अपने पंचायत के लोगों को वैक्सीन के लिए न सिर्फ को जागरूक किया बल्कि अपने घर के सदस्यों की मदद से अपने गांव के स्वस्थ केंद्र पे वैक्सीन का कैंप लगवाया। और जो लोग वृद्ध थे उन्हें अपने सवारी से ले जाकर कैंप पे वैक्सीन दिलवाया। और ये काम कई बार हुआ। और सभी लोगो की मदद से 45 वर्ष से ऊपर के करीब 600 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूर्ण किया। और हजारों लोगों को जागरूक कर सबको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भगवान से निरंतर प्राथना करते है की सबलोग स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे।
साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त में अनाज, बिस्किट, मास्क सैनिटाइजर बांट कर लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने और लोगो को दिलों के बीच की दूरी को कम करने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते है। मनीष का कहना है कि अगर हमसब मिलकर प्रेम भाव से रहे तो कोरोना जैसे विनाशकारी महामारी भी हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती, परंतु इसके लिए आवश्कता है कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने लोग, गांव, समाज को सदैव साथ रखे और उनके सुख दुख में काम आए।

खुशियां फिर से आए सब मिलकर साथ में गाएं।
देखो फिर तुम सोचो घर से बाहर क्यों जाए।
हिम्मत अब तो ना हारेंगे भारत को जिताएंगे
मिलाकर कदम से कदम कोरोना से जीत लेंगे।
कोरोना से भी अपनी जंग जीत लेंगे हम।
वैक्सीन लगाए और दुसरो को भी लगवाए।।
दो गज की दूरी मास्क है जरुरी।
इंडिया जीतेगा, कोरोना हारेगा।।
मानव जीवन हर हाल में सफल होगा।
फिर से पुनः मुस्कुराएगा हमारा इंडिया।।

bihar News