कोरोना-काल में एलिट की अनोखी शैक्षणिक-पहल।

इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं में बेहतर परिणाम को लेकर पटना के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इंस्टिच्युट ने छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिये विशेष सत्र की घोषणा की है, जिसमें बच्चों को प्रतिदिन लाइव-क्लास, लेक्चर-वीडियो, क्लास-नोट्स और डी.पी.पी. उपलब्ध करवाया जाता है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि कोरोना-महामारी में सभी चीजें प्रभावित हुई हैं, पर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारु-ढंग से चलाने के लिये संस्थान ने सभी कोर्स की पढ़ाई के साथ उनकी तारत्मयता को बरकरार रखने के लिये लाइव-क्लास, लेक्चर-वीडियो, क्लास-नोट्स और डी.पी.पी. की उपयोगिता पर बल दिया है।

उन्होंने बताया कि इस तरह से बच्चों के मानसिक और मनोवैज्ञानिक-विकास में सहायता मिल रही है, जिससे वे अपनी किसी भी समस्या को खुलकर पूछ रहे हैं और उत्साहित होकर प्रतिदिन होमवर्क पूरा करके भेजते हैं।

कोई भी छात्र- छात्रा, अभिभावक एलिट के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय के फोन-नम्बर (9835441003) से सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

bihar NewsDr. Amardeep jha Gautamelite institute