पिछले साल सामान्य मरीजों के साथ संस्थान के अन्य विभागों में संक्रमण फैलना शुरू हो गया था. वहीं, सूबे में सामान्य इलाज के लिए उपलब्ध अस्पताल भी कम पड़ गए थे. इसके बाद इलाज ही बंद कर दीया गयी थी. अब कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ा तो फिर IGIMS में कोविड मरीजों के इलाज की तैयारी की गई है.
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ा तो फिर IGIMS में कोविड मरीजों का इलाज होगा. गुरुवार से ICU में मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था हुई है. मिली जानकारी के अनुसार IGIMS में जिस ICU के पचास बेड की व्यवस्था की गई है, उसका इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब AIIMS, PMCH और NMCH में बेड फ़ुल हो जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 2020 में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी और संक्रमण चरम पर था तब IGIMS में कोरोना का इलाज बंद कर दिया गया था.
इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 14 और प्राइवेट अस्पतालों को कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए पंजीकृत किया है. बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने 33 प्राइवेट अस्पतालों को पंजीकृत किया था. यानी अब कुल 47 प्राइवेट अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के लिए पंजीकृत किए जा चुके हैं. जिन 14 नए प्राइवेट अस्पतालों को चिह्नित किया गया है, उसमें 199 बेड हैं. ऐसे में अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो गए हैं.
चिह्नित किए गए प्राइवेट हॉस्पिटल्स के नाम
1- श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारीशरीफ
2- आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर
3- एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद
4- आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां
5- सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी
6- पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ पटना
7- मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर
8- श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग
9- सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड
10- सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड पटना
11- कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम पटना
12- तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना
13- एमआर हॉस्पिटल, राजा बाजार
14- सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग
PMCH में अभी 100 बेड है इसे बढ़ाने की पूरी तैयारी चल रही है, वहीं NMCH में भी 100 बेड हैं और इसे भी बढ़ाने को लेकर योजना बन रही है. पटना AIIMS में 100 बेड थे इसे 30 और बढ़ाया गया. बिहटा में भी 200 से उपर बेड तैयार कर लिए गए हैं. कंगनघाट में 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है, ऐसे में IGIMS में 50 बेड से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
राजधानी पटना में यहां होती है कोरोना की जांच
पीएमसीएच
आईजीआईएमएस
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल
गर्दनीबाग अस्पताल
होटल पाटलिपुत्र अशोका
जीजीएच, पटना सिटी
पटना में टीकाकरण केंद्र व टीका
पीएमसीएच- कोवैक्सीन
एम्स- कोवैक्सीन
एनएमसीएच- कोवैक्सीन
आईजीआईएमएस- कोविशील्ड
जीजीएच पटना सिटी- कोवैक्सीन
न्यू गार्डिनर- कोवैक्सीन
एलएनजेपी- शास्त्रीनगर कोवैक्सीन
गर्दनीबाबग- अस्पताल कोवैक्सीन
रूबन- कोविशील्ड
पारस- कोविशील्ड
मेडिवर्सल- कोविशील्ड
आयुर्वेदिक कॉलेज- कोवैक्सीन, कोविशील्ड (स्टॉक रहने तक)
जयप्रभा- कोवैक्सीन