बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत
बाढ पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव में करंट लगने से 18 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार मोटर में तार लगा रहे थे इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल राहुल कुमार को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।