दाल लदा पिकअप बैन को लूट

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

दाल लदा पिकअप बैन को लूट
बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाह ही टोला गांव के पास अहले सुबह अपराधियों ने दाल लदा पिकअप वैन को लूट लिया थाना अध्यक्ष ने बताया की पिकअप वैन मे 205 बोरा दाल था जिसको अपराधियों ने दरगाही टोला गांव के पास लूट लिया दाल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पिकअप बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग से खगड़िया जा रही थी इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया घटना की लिखित शिकायत थाने में दी गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

दाल लदा पिकअप बैन को लूट