दबंगों ने दलित किसान की पीट-पीटकर की हत्या

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दबंगों ने दलित किसान की पीट-पीटकर की हत्या
बाढ सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में खेत में काम कर रहे दलित किसान विनोद रजक की पीट कर हत्या कर दी वहीं दूसरा दलित अजय दास को भी दबंगों ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दलित किसान अपने खेत में धान का बिचड़ा लग रहे थे इसी दौरान सैदपुर के कुछ दबंगों द्वारा जबरन उसके खेत में जानवर को घुसा दिया जिससे दोनों के बीच कहा सुनी हुई उसके बाद दबंगों ने पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने फोरलेन जाम कर दिया.। और मुआवजे एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अरे हुए हैं। हालांकि पुलिस घटना में शामिल कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
बाइट रानी देवी मृतक की भाभी

दबंगों ने दलित किसान की पीट-पीटकर की हत्या