दाह संस्कार में आए व्यक्ति की डूबने से मौत

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दाह संस्कार में आए व्यक्ति की डूबने से मौत

बाढ़ उमानाथ घाट पर शाम में स्नान के दौरान गंगा नदी में एक ब्यक्ति की डूब गया। डूबने वाला व्यक्ति अनिल कुमार है जो अपनी चाची के दाह संस्कार में नालंदा जिला से बाढ़ आया था शव जलाने के बाद वह ग्रामीण के साथ मिलकर गंगा में स्नान करने गया इसी दौरान वह गंगा में डूब गया। लोगों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गंगा की तेज धार में बह गए। घटना की सूचना पर
पुलिस टीम और अंचलाधिकारी पहुंचे।फिलहाल स्थानीय गोताखोर की सहायता से गंगा नदी लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है लेकिन शाम हो जाने के करण शव का पता नहीं चल सका
बाइट मृतक का पुत्र एवं ग्रामीण

दाह संस्कार में आए व्यक्ति की डूबने से मौत