बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दलित किसान हत्या मामले में चार गिरफ्तार
बाढ सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में 2 दिन पूर्व खेत में काम कर रहे दलित किसान की विनोद रजक को दबंगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने फोरलेन जमकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस द्वारा जाम कर रहे परिजनों एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बाढ़ के पुलिस उपाधीक्षक 2 अभिषेक सिंह के निर्देश पर सालिमपुर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर कर लिया है। और न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।