दानापुर दुमका इंटरसिटी का इंजन फेल यात्रियों को हो रही परेशानी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

दानापुर दुमका इंटरसिटी का इंजन फेल यात्रियों को हो रही परेशानी

बाढ दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर स्टेशन पर पटना दुमका इंटरसिटी का इंजन फेल होने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा पटना से ट्रेन नंबर 3334 दुमका एक्सप्रेस से दैनिक यात्री बाढ, मोकामा, बख्तियारपुर अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए यात्री इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं करीब सुबह 7:45 मैं ट्रेन बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची जहां इसका इंजन फेल हो गया टेक्निकल टीम दूसरी इंजन को लगाकर ट्रेन को करीब ढाई घंटे के बाद रवाना किया गया इस दौरान डाउन की सभी गाड़ियों को तीन नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया जा रहा था।

दानापुर दुमका इंटरसिटी का इंजन फेल यात्रियों को हो रही परेशानी