डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. राज्य में रविवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 8690 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़े भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में ही 27 लोगों की जान चली गई, जिनमें सबसे ज्यादा 24 घंटे में 24 मरीज की मौत पटना जिले में हुई है. मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच राज्य का रिकवरी रेट तेजी से गिर रहा है और यह घटकर 85.67 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो काफी चिंता का विषय है.

बता दें कि बीते 1 अप्रैल को राज्य में रिकवरी रेट 98.69% था, जो 18 अप्रैल को घट कर 85.67% तक पहुंच गया. यानी 18 दिनों में रिकवरी रेट 13.02% कम हुआ है. इसी तरह 1 अप्रैल को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या महज 1907 थी, जो 18 अप्रैल को बढ़ कर 44,700 हो गई है. यानी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 23 गुनी बढ़ गई.

bihar Newsbihari samcharcorona virus in bihar