शुक्रवार को दरोगा अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। गौरतलब है कि दरोगा अभ्यर्थियों ने बहाली की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। बावजूद इसके उनकी बहाली नहीं हो रही है, जिससे नाराज दरोगा अभ्यार्थी पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बेली रोड पर जाम की स्थिति हो गई। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच, हंगामा कर रहे हैं दरोगा अभ्यर्थियों को समझाया। जिसके बाद वह शांत हुए। दरोगा अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।