दवा की खुराक..मौत की दवाई.. युपी से सप्लाई आया..बिहार में बिकाई..

दवा की खुराक..मौत की दवाई..

युपी से सप्लाई आया..बिहार में बिकाई..

होम्योपैथी दवा की बड़ी खेप बराबद..

शराब तस्करों को होती थी सप्लाई…

दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

 

बक्सर के,मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गाँव में जहरीली शराब से हुए मौत मामले में पुलिस ने अबतक 9 लोगों को दोषी पाते हुए जेल भेज दिया है.. जबकि इस मामले का एक आरोपित जो कि सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गाँव का निवासी राजीव रंजन उर्फ झुना पाठक को पुलिस ढूंढ रही थी .. बीते दिन सोमवार को चक्की ओपी थाना क्षेत्र के बक्सर कोइलवर तटबंध स्थित हनुमान मंदिर के पास से पकड़े गये तस्करों के साथ फरार चल रहे झुना पाठक मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वही इसके निशानदेही पर डीआईयू टीम ने नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में छापेमारी करते हुए किराए के मकान में रह रहे गाजीपुर जिला निवासी टुनटुन गुप्ता उर्फ प्रियांशु गुप्ता तथा अनीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद सबको चौंका देने वाला खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के क्रम में इनके कमरे से होमियोपैथी का लेवल लगे 450ml के कुल 220 पीस तेरह कार्टून अल्कोहल व 500 ml का एक पीस बियर बरामद किया गया। साथ ही इनके पास से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के सामने शराब तस्करी व निर्माण के कई राज खोलते हुते बताया कि अमसारी गाँव के मुना सिंह को अल्कोहल से भरा होमियोपैथी का लेवल लगे बोतल सप्लाई किये जा रहे थे। एसपी ने कहा कि इस टीम में नगर अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार,डीआईयू टीम के दारोगा रंजीत कुमार,दारोगा आलोक कुमार,दुर्गा प्रसाद महतो,रजनीश कुमार रंजन ,टाइगर मोबाइल के मनीष कुमार सहित कई जवान शामिल रहे।

BiharBuxarDawaHomeo