डीलर को दिया जा रहा गंदा चावल

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
डीलर को दिया जा रहा गंदा चावल
बाढ बख्तियारपुर के एसएफसी गोदाम में प्रबंधक के निर्देश पर गोदाम में गिरे गंदे और धूल युक्त चावल बोरे रखकर उसे सिलाई कर गंदे चावल को पीडीएस दुकानदार को दिया जा रहा है। वही पीडीएस दुकानदार इसका विरोध किया और गोदाम प्रबंधक से शिकायत की तो गोदाम प्रबंधक उल्टे उसे कहने लगे की जहां शिकायत करना है कर दो यह आरोप गोदाम आए डीलरों का है। गोदाम प्रबंधक ट्रांसपोर्टर से मिलकर इसी तरह का गंदे माल डीलर को लेने के लिए मजबूर करते हैं। डीलर की मजबूरी सुनने वाला कोई नहीं है। गोदाम प्रबंधक और ट्रांसपोर्टर मिलकर मनमानी करते हैं जिससे डीलर आहत हैं। हमेशा इसी तरह का अनाज डीलरों को दिया जाता है ऐसा डीलर आरोप लगाए हैं।

डीलर को दिया जा रहा गंदा चावल
Comments (0)
Add Comment