देवघर में शिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने किया रूट लाइनिंग का निरीक्षण अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश

# देवघर से के•डी दास #

देवघर में शिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने किया रूट लाइनिंग का निरीक्षण अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश
देवघर में शिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है भीड़ को व्यवस्थित करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है इसको लेकर एक बार फिर से देवघर जिला प्रशासन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शिवरात्रि के अवसर पर बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है इस बाबत आज बुधवार को देवघर जिला प्रशासन की पूरी टीम मंदिर सहित आसपास के रूट लर्निंग का निरीक्षण किया इसके साथ देवघर जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे इसके साथ ही देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी पीएचडी विभाग को भी, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं
वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजनत्री ने कहा कि पीएचडी विभाग को रूट लाइनिंग सहित मंदिर के आसपास में पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया गया है, वहीं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए देवघर नगर आयुक्त को भी स्वच्छ वातावरण रहे इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, वही इस बाबत देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर्व को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस की प्रतिनियुक्ति कुल एक हजार होगी ,सुरक्षा के लिहाज से अन्य पुलिस बल भी भी लगाया जाएगा सभी श्रेणियों की,

deogharJHARKHANDShivratri