देवघर-73 वां गणतंत्र दिवस, नगर स्टेडियम में मंत्री हफीजुल हसन ने किया झंडोत्तोलन

देवघर-73 वां गणतंत्र दिवस, नगर स्टेडियम में मंत्री हफीजुल हसन ने किया झंडोत्तोलन और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, परेड का किया निरीक्षण,10 लाभुकों को दिया पेट्रोल सब्सिडियरी का लाभ,कोरोना काल के दरमियान राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया

देवघर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया..मुख्य समारोह नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ जहाँ राज्य के अल्पसंख्यक, कल्याण,पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी..कोरोना पाबंदियों के मद्देनजर सादगी से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह वर्ष नियुक्ति, पर्यटन, शिक्षा, खेलकूद और योजनाओं का वर्ष होगा..राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली महागठबंधन की सरकार पर भरोसा जताया है..सरकार उनके भरोसे पर खरा उतरने की ओर अग्रसर है..इससे पहले मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड का निरीक्षण किया..मंत्री ने कोरोना काल के दौरान लगातार सेवा में लगे पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी सहित कई को सम्मानित भी किया…गणतंत्र दिवस के मौके पर सीमित संख्या में जिला में चल रही योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभाग द्वारा झांकी निकाल कर दी गई…इस अवसर पर जिला के स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया…इस अवसर पर जिला के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी और स्थानीय लोग

deogharJHARKHANDRepublic day