देवघर के पुराने सदर अस्पताल का होगा कायाकल्प कोरोना की तीसरी फेज की तैयारी

देवघर के पुराने सदर अस्पताल में तीसरे फेज की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है देवघर का यह पुराना सदर अस्पताल जो खंडहर में तब्दील हो चुका था लेकिन पहले वर्ष यानी 2020 में कोरोना ने जैसे ही दस्तक दिया तो इसका उपयोग जिला प्रशासन की तरफ से शुरू कर दिया गया आपको बता दें कि इस पुराने सदर अस्पताल में तकरीबन 100 बेड बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को कोरोना काल में सुविधा दी जा सके यह कायाकल्प हो जाने से ना सिर्फ देवघर बलिक पास से सटे बिहार राज्य के लोग भी यहां पर इलाज कराने आएंगे इन सभी तैयारियों का जायजा लिया देवघर के जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने आपको बता दें कि यह सदर अस्पताल शहर के सबसे पॉश इलाकों में मौजूद है इससे नए मरीजों को आने में काफी सहूलियत होगी इस लिहाज से भी यहां पर सुचारू रूप से मरीजों को समुचित व्यवस्था ज़िला प्रशासन की तरफ से की जा रही है

Report KD, Deoghar

deoghar-ke-purane-aspatal-ka-hoga-kaya-kalp