# देवघर से के•डी दास #
देवघर में आस्था का महान पर्व चैती छठ के अवसर पर देवघर के विभिन्न घाटों पर एकत्रित होकर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को श्रद्धा के साथ पहला अर्ध्य अर्पित किया गया।शहर की बात करें तो पवित्र शिवगंगा घाट पर दोपहर बाद से ही बड़ी संख्या में लोग अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंचना शुरु कर दिए थे।भीड़ को देखते हुए शिवगंगा सहित सभी घाटों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।जगह-जगह प्रशासन और छठ पूजा समिति द्वारा घाटों को आकर्षक तरीके से सुसज्जित किया गया था।पहला अर्घ्य देने के बाद अब व्रती कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय इस महान पर्व का समापन करेंगी साथ ही साथ अपने 36 घंटों की निर्जला व्रत को तोड़ेंगे।