देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव में विगत 18 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत शनिवार के दिन आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि देवघर रेलवे स्टेशन के पास बाघमारा में कमल किशोर सिंह के घर पर हुई छापेमारी में बलबीर शर्मा, सचिन मंडल, विकास यादव, त्रिभुवन कुमार और शिवानंद मंडल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी बांका और दुमका के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इन अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जसीडीह के कुशमिल गांव में हुई मोटरसाइकिल लूट समेत कटोरिया में एक अन्य मोटरसाइकिल लूट के मामले को अंजाम देने की बात कही। जिसके बाद इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है। जबकि कटोरिया से लूटी हुई मोटरसाइकिल को हंसडीहा के रामगढ़ मोड़ के पास से बरामद किया गया है।