देवघर पुलिस लगातार साईबर अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी है, लगातार साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है ,इसी क्रम में एक बार फिर देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है देवघर पुलिस ने कुल 7 साइबर अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है, ये सभी साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार से ठगी किया करते थे ,जैसे ईएमआई पे करवाने के नाम पर लोगों को फोन कर ईएमआई क्लियर कराने के नाम पर ठगी और दूसरा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बन आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू करवाने के लिए उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर लेते थे वही केवाईसी अपने ग्राहक को जानिए अद्यतन कराने के नाम पर ओटीपी नंबर और आधार कार्ड का नंबर पूछ लेते थे और उनकी आधार लिंक खाता से पैसा ठगी कर लेते थे, वही फोन पर पेटीएम में पीड़ित का एटीएम कार्ड नंबर को ऐड मनी कर ओटीपी प्राप्त कर रुपए की ठगी भी कर लेते थे टीम विवर क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करवा कर पीड़ित के मोबाइल पर आए ओटीपी को अपने मोबाइल पर एक्सेस कर साइबर ठगी का काम किया करते थे, गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अमित कुमार उम्र 19 वर्ष सिद्धू कुमार उम्र 20 वर्ष दीनदयाल मंडल उम्र 28 वर्ष भूदेव मंडल उम्र 27 वर्ष श्रवण कुमार उम्र 19 वर्ष रीतलाल कुमार उम्र 20 वर्ष और दशरथ मंडल उम्र 21 वर्ष पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से 11 मोबाइल 27 सिम और 13 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं