इंडिया सिटी लाइव(Mumbai)24 दिसम्बर:एक निजी चैनल के साथ साक्षात्कार में मधुर भंडारकर ने कहा अब कोरोना के संक्रमण के बाद देशभर में लागू लॉकडाउन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. मधुर भंडारकर कहा, “फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन” में देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद समाज के विभिन्न हिस्सों पर पड़े इसके प्रभाव को पूरी संवेदनशीलता के साथ दर्शाया जाएगा.”
मधुर ने इस फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछे गये सवाल के बारे में कहा, “फिलहाल फिल्म की कास्टिंग के बारे में मैं कुछ नहीं बताना चाहूंगा. इतना जरूर कह सकता हूं कि मेरी यह फिल्म भी मेरी पिछली फिल्मों की तरह हार्ड हिटिंग होगी.”
याद दिला दें कि मधुर भंडारकर ‘चांदनी बार’ ‘पेज थ्री’, फैशन, ‘जेल’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘हीरोइन’, ‘कैलेंडर गर्ल’ जैसी फिल्में बनाने के लिए भी जाने जाते हैं.