बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीओ ने की बैठक , दिए कई निर्देश
बाढ़। बाढ़ अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीओ शुभम कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई मामलों पर जांच पड़ताल की गई। पैक्स को मिल से टैगिंग के लिए प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा गया। पैक्स अध्यक्षों को धान का क्रय कर सरकारी मापदंडों के आधार पर मूल्य का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पैक्स अध्यक्षों को क्रय धान का मिलिंग के उपरांत चावल को सीएमआर गोदाम पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया।