धान की पूंजी में लगी आग लाखों के नुकसान बाढ प्रखंड के

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धान की पूंजी में लगी आग लाखों के नुकसान
बाढ प्रखंड के
byधनावा पंचायत में धान के पुंज मैं अचानक आग लग गई जिससे लगभग डेढ़ लाख के नुकसान हुआ है।ग्रामीणों की माने तो उत्तम कुमार के धान के पुंज खलिहान में रखा था जिसे जिसे असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दिया।देखते ही देखते सारा पुंज जलकर स्वाहा हो गया।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए।ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना प्रशासन को दिया है। इस आग लगी से कि सान भारी नुकसान हुआ है । किसान भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।

धान की पूंजी में लगी आग लाखों के नुकसान बाढ प्रखंड के