बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धडल्ले से बिक रहे है पटाखा, अधिकारी मुकदर्शक
बाढ़। अनुमंडल मुख्यालय में जिला प्रशासन के आदेश के बाद पटाखा धरले से बिक रही है। एक तरफ हरित दिवाली मानने को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है वही बिना लाइसेंस के सैकड़ो दुकानदार पटाखा खुलेआम धरले से बेच रहे हैं। इसको लेकर कहीं भी जांच पड़ताल नहीं हो रही है। एक अनुमान के अनुसार बाढ़ बाजार में करीब एक करोड रुपए की अवैध पटाखा बिक रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई बड़ा हादसा होता है तब प्रशासन के अधिकारी सक्रिय होते हैं।