बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धूमधाम से निकल गया हनुमान जी शव यात्रा
बाढ मछल हटा मोहल्ले मे स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर प्रांगण में सुबह में एक हनुमान जी को करंट लगने से मौत हो गई मौत की जानकारी पर मोहल्ले वासी इकट्ठे हुए आपस में चंदा कर हनुमान जी का शव यात्रा निकाला जैसे मनुष्य का सब यात्रा निकलता है इस तरह तरह ढोल बाजे के साथ शहर में भ्रमण करते हुए उमानाथ धाम लाया गया सब यात्रा में जय श्री राम के नारे गुंजमान रहा वही मोहल्ले वासियों ने हनुमान जी के सबको गंगा नदी में प्रवह किया वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि 10 दिन के बाद अखंड कीर्तन करवाएंगे और भंडारा भी करवाएंगे
बाइट पुजारी