डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित होगा बिहार

इंडिया सिटी लाइव(PATNA)27 दिसम्बर: डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित होगा बिहार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
•कोरोना काल में लोगों के खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 30 दिसंबर को डिजिटल इंडिया वर्ष 2020 सम्मान से बिहार को सम्मानित करेंगे. यह सम्मान कोरोनावायरस सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय पर राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया जा रहा है कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गई बिहार सरकार के पहल को भारत सरकार ने सहारा है. मुख्यमंत्री सचिवालय हफ्ता प्रबंधन विभाग और एनआईसी को करना काल में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए महामारी श्रेणी में विजेता चुना गया है. डिजिटल इंडिया बोर्ड भारत सरकार द्वारा नागरिकों को अनुकरणीय डिजिटल उत्पाद और सेवाओं के लिए दिया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है. पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से छह श्रेणियों में 190 प्रवृत्तियां प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी.

bihar Newsbihari samchardigital india award