बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दियारा क्षेत्र का कुख्यात सुली यादव अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार
बाढ़ एनटीपीसी और पंडारक पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर रैली दियारा क्षेत्र से दो कुख्यात को दो देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों का नाम सुली यादव और सुधीर यादव बताया जा रहा है। दोनों अपराधी दियारा क्षेत्र में आतंक मचाए हुए थे। दोनों अपराधी पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में एनटीपीसी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और पंडारक थाना प्रभारी रविरंजन कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है।