दो दिन में शराब मामलें 33 गिरफ्तार..
कोई पी कर आया..कोई कर रहा कारोबार..
शराब के खिलाफ चल रहे अभीयान में दुसरे दिन 13 और गिरफ्तार
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
25/4/2022
बक्सर जिले में इन दिनों शराब के खिलाफ अभियान चला कर लोगों को पकड़ा जा रहा है..परंतु दो दिनों के अभियान में इतने ज्यादा संख्या में पकड़े गये लोगों को देख कर एक बार बिहार में पूर्णशराब बंदी के प्रति हो रहे प्रयासों पर सवाल खड़ा करते है..इन दिनों बक्सर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस शराबियो व शराब तस्करो के विरुद्ध सघन अभियान चला रही है।शनिवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराबियो व तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाया था जिस दौरान यूपी से शराब का सेवन कर आ रहे बीस शराबी पुलिस के हाथ लगे थे जिनका मेडिकल पुष्टि के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया था।दूसरे दिन यानी रविवार को भी नगर थाने की पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया जिस दौरान यूपी से शराब पीकर आ रहे 13 शराबियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही अन्य जगहों पर भी नगर में छापेमारी की गई जहां से कुल 700 बोतल शराब बरामद किया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया की शराब तस्करों व शराब पीने वाले लोगो के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है।जहां पकड़े जाने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।वही पुलिस के इस जांच अभियान को लेकर नगर में चर्चाओ का बाजार गर्म है कि सिर्फ दो दिनों के अभियान में इतने लोग पकड़े गये..अगर यह अभियान हमेशा चला तो कितने पकड़े जाऐंगे..।