बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दो पिस्टल एवं कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
बाढ़ अथमलगोला थाना क्षेत्र के सुंदर टोला गांव में अवैध हथियार के व्यापार के लिए आए संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सुंदर टोला में युवक बबलू कुमार हथियार के व्यापार के लिए आया हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए थाना अध्यक्ष ललित विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर युवक के पास से दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ गिरफ्तार युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना शांति टोला का निवासी बताया जाता है सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि यह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन पुलिस के तत्परता से घटना को टाल दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक कहां से हथियार लाया और किसे बेचना चाहता था। इन सारी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है।
बाइट भारत सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक