बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दो बाइक की सीधी टक्कर एक की मौत दो घायल
मृतक की पहचान खगड़िया जिले के गोपी टोल निवासी शतन कुमार के रूप में की गई है। सूचना के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शतन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल शशि कुमार (बाघाटील्ला) और मनोज केवट (आजाद नगर) को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकसोहरा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घायलों का लगातार इलाज जारी है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बेलछी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक सकसोहरा की दिशा से आ रही थी और दूसरी दंगा की ओर से। दोनों की स्पीड काफी तेज टक्कर हो गई।