बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दूसरी सोमवारी को उमानाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का लगा तांता
बाढ़ ।बाढ़ के सुप्रसिद्ध उमानाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। गंगा स्नान करने के बाद मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लग गई। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर के द्वारा मंदिर परिसर के पास श्रद्धालुओं के बीच जरूरी दवाओं का वितरण किया गया।