डबल मर्डर केस का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार 

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

डबल मर्डर केस का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

अंकित राज डबल मर्डर केस ।बाढ़ के चर्चित अंकित राज डबल मर्डर केस के शूटर बिट्टू कुमार को बेढना फोरलेन ओवर ब्रिज के पास पुलिस ने दारोगा धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शूटर के पास देसी पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में बदमाश ने कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के अनुसार डबल मर्डर केस के शूटर रामपुर बेढना टोला निवासी बिट्टू कुमार के हथियार के साथ फोरलेन के पास होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।  पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। मौके पर मौजूद मजदूरों की मौजूदगी में शूटर की तलाशी ली गई जिसमें आरोपी के पास से लोडेड देसी पिस्टल के साथ 24 गोलियां बरामद की गई ।उसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि डबल मर्डर केस में सुपारी लेने वाले रामपुर डुमरा गांव निवासी बंटी कुमार के साथ बेढ़ना गांव निवासी बिट्टू कुमार और अथमलगोला निवासी अजय रविदास की तिकड़ी ने अंकित राज के सफाए का सुपारी लिया था । इस मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर थप्पू सिह और बंटी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के बाद बिट्टू कुमार को भी न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।

अंकित राज डबल मर्डर केसडबल मर्डर केस का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार