कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बहरागोड़ा घटना के लिए बिजली विभाग के गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही और मृतक के परिवार को 10 लाख के मुआवजा का अनुरोध किया.
पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि इस महीने की शुरुआत में पूर्वी सिंहभूम जिलेमें एक हाईटेंशन तार टूट गया था और 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। यह बिजली विभाग की लापरवाही का एक गंभीर मामला है, जहां बार-बार दुर्घटना के बाद भी उन्होंने कोई सीख नहीं ली और ऐसे ढीले तारों की मरम्मत करने के बजाय अपनी जिम्मेदारी की अनदेखी की।
मेरा निवेदन है कि स्थानीय बिजली विभाग के ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही किया जाए और मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए.