DRDO ने किया एमआरसैम’ मिसाइल का पहला सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने इजरायल की मदद से आसमान में दुश्मन के फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और ड्रोन को मारने के लिए एमआरसैम मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया. एमआरसैम को डीआरडीओ यानि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन ने इजरायल की आईएआई यानि इजराजयली आर्म्स इंडस्ट्री की मदद से तैयार किया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मध्यम दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में किया गया मिसाइल ने इसके लिए एक मानव-रहित एरियल टारगेट को डायरेक्ट-हिट से पूरी तरह से तबाह कर दिया. इस एरियर टारगेट को एक एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया गया था. ये मिसाइल डीआरडीओ ने थलसेना के लिए तैयार की है. इस मिसाइल का नेवल-वर्जन, बराक-8 पहले से ही भारतीय नौसेना इस्तेमाल कर रही है. इस दौरान थलसेना के वरिष्ट सैन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे.

DRDOडीआरडीओथलसेनापरीक्षणमिसाइल