डीआरएम की आने की आहट..
रेलकर्मियों कघ बढ़ी घबराहट…
डुमरांव स्टेशन पर डीआरएम ने लिया यात्री सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा..
बक्सर रेलवे स्टेशन पर मची रही खलबली..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट..
4/1/2022
दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन का आज डीआरएम प्रभात कुमार ने जायजा लिया.. डुमराव स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने कई यात्री सुविधाओं एवं प्लेटफार्म के निर्माण के साथ जन सुविधा से जुड़ी चीजों पर लोगों से राय ली और उसका अवलोकन किया डीआरएम के आने की सूचना से ही डुमराव रेलवे स्टेशन पर सुबह से रेलवे कर्मियों द्वारा व्यवस्था चुस्त तंदुरुस्त करके रखी गई थी वहीं दूसरी तरफ बक्सर स्टेशन की आने मात्र की सूचना से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया और रेलवे के द्वारा स्टेशन एवं बाहरी परिसर को साफ सफाई के साथ पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया हालांकि डीआरएम बक्सर रुके नहीं और उनकी सैलून सीधे दिलदारनगर को चला गयी ..जहां वह स्टेशन का निरीक्षण करेंगे लेकिन डीआरएम के आने की सूचना पर से बक्सर रेलवे स्टेशन का हाल बदल गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया ..डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उन्होंने यात्रियों समिति के लोगों से भी बात की और बेहतर बदलाव और उनकी मांगों को भी सुना..