दूसरी पत्नी पर रेलकर्मी ने लगाया अपहरण कराने का आरोप, पत्नी पहुंची एएसपी कार्यालय

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

दूसरी पत्नी पर रेलकर्मी ने लगाया अपहरण कराने का आरोप, पत्नी पहुंची एएसपी कार्यालय

बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुआपुर गांव निवासी चित्र रेखा के साथ जालसाज रेलकर्मी संतोष चौहान ने झांसा देकर दूसरी शादी रचाई। इसके बाद उसने अपनी दूसरी पत्नी पर डाइवोर्स का केस दायर कर दिया इसके बाद रेलकर्मी ने पंडारक थाने में अपहरण कराने की शिकायत की है आरोप को झूठा बताते हुए दूसरी पत्नी और उसके परिजनों ने बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के हिलसा थाने के जूनियार निवासी ब्रह्मदेव की पुत्री चित्र रेखा की शादी पंडारक के भूआपुर निवासी संतोष चौहान के साथ 2018 में हुई थी उसे एक पुत्र भी है दूसरी पत्नी का आरोप है कि पति संतोष चौहान ने उससे पिंड छुड़ाने की साजिश रची है वह तीसरी शादी करने के फिराक में है वहीं पुलिस ने अपहरण की सूचना पर संतोष चौहान के ससुराल के तीन परिजनों को हिरासत में लिया है

वाइट पीड़ित दूसरी पत्नी चित्र रेखा

दूसरी पत्नी पर रेलकर्मी ने लगाया अपहरण कराने का आरोपपत्नी पहुंची एएसपी कार्यालय