एलिट संस्थान में तैयारी बेहतर तरीके से

जेईई (JEE) और नीट_मेडिकल (NEET) की परीक्षा के तारीख की अंतिम-घोषणा अगले महीने में होने की संभावना है। इस वर्ष के परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिये पर्याप्त-समय मिल रहा है और वे इसका लाभ भी उठा रहे हैं।

प्रत्येक विषयों के उन टॉपिक पर प्रश्नों का अभ्यास, डिस्कशन और समय-समय पर टेस्ट लेना जरूरी है, जो ज्यादा अंक वाले हैं और जहाँ से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। एनसीईआरटी की किताबों को मानक मानते हुये स्टैंडर्ड क्वेश्चन-बैंक से पिछले वर्षों में आये हुये प्रश्नों को हल करना चाहिये।

समय-प्रबंधन के साथ-साथ अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर तैयारी करनी चाहिये और इसके लिये नियमित-व्यायाम, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाओं को करना चाहिये, जिससे उन्हें सकारात्मकता की अनुभूति हो और वे विषय-संबंधी चीजों को बखूबी याद रख पायें, जिससे वे अपना बेस्ट दे पाने में सक्षम हों।

अभी विद्यार्थियों को रिविजन, प्रैक्टिस और टेस्ट से गुजरना चाहिये। लॉकडॉन के दौरान भी एलिट इंस्टिट्यूट द्वारा स्टूडेंट्स को लाइव-क्लासेस, लेक्चर-वीडियो और स्पेशल-डिस्कशन क्लास लगाया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को बहुत सहायता मिल रही है।

जुलाई से एलिट संस्थान में ऑफलाइन-क्लासेस प्रारंभ हो जायेंगी, उसके बाद 11वीं और 12वीं की बोर्ड-परीक्षा के साथ जेईई, नीट(मेडिकल) और एनडीए (NDA) की तैयारी और भी बेहतर तरीके से हो पायेगी।
कोई भी स्टूडेंट संस्थान के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क-सूत्र: 9939665084/9835441003/8294186805.

bihar News