इंग्लैण्ड से आए 19 लोगों ने पटना पुलिस की चिंता बढ़ा दी

इंडिया सिटी लाइव(PATNA) 5 जनवरी: पटना पुलिस की एक टीम इंग्लैंड से पटना आए 19 लाेगाें काे पीपीई किट, मास्क और फेस शील्ड पहनकर खाेजबीन कर रही है. पता लगने पर इन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) के लिए कहा जाएगा. दरअसल, इंग्लैंड से आए 19 लाेगाें का पता नहीं चल पा रहा है. केवल इनके नाम और माेबाइल नंबर मिले हैं. पटना आने पर सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लाेगाें काे काॅल किया गया पर इनमें किसी ने फाेन रिसीव नहीं किया.

आखिरकार सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लाेगाें के नाम व माेबाइल नंबर एसएसपी काे साैंप दिए गए हैं. अब पटना पुलिस इनका पता लगाकर सिविल सर्जन काे बताएगी. दरअसल, जब से नए स्ट्रेन ने लाेगाें काे काेराेना से प्रभावित करना शुरू कर दिया तब से कुल 97 लाेग पटना आए हैं. सिविल सर्जन डाॅ. विभा कुमारी सिंह ने बताया विभाग से 97 लाेगाें का लिस्ट आया था. इन 97 में में 57 लाेगाें काे ट्रेस कर इनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया.

bihar NewsBihar POLICEbihari samcharCorona Virus In Bihar News