इंडिया सिटी लाइव(नई दिल्ली)26 दिसम्बर: पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कराह रहा है। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। WHO बार बार कह रहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है ल्कि ये और कतरनाक रूप ले सकता है। इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप के सामने आने से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बन गया है। भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ब्रिटेन में कोरोना का जो नया स्ट्रेन सामने आया है यह बड़ी तेजी से फैलता है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बनिस्पत यह नया स्ट्रेन 75 गुणा तेजी से फैलता है। परेशान करनेवाली बात यह है कि यह वायरस अब यूरोप के अन्य आठ देशों में भी मिला है। WHO ने खुद इसकी जानकारी दी है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन सबसे पहले फ्रांस में मिला है. ब्रिट्रेन में कोरोना का नया रूप मिला है उसके कारण एहतियात के तौर पर कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।
वहीं भारत की बात करें तो भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ एक लाख की संक्या को पार कर गया है। पिछले चौबीस घंटों में भारत में कोरोना से 271 लोगों की मौत ही है। हालाकि अब भारत में रिकवरी रेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 1 लाख 47 हजार 343 हो गई है। ICMRकी आंकड़ों की माने को देशभर में 26 दिसम्बर तक 16 करोड़ 71 लाख 59 हजार 289 लोगों की जांच की गई है। भारत सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन पर भारत की नजर है और सरकार हालात से निपटने के लिए परी तरह तैयार है।