मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रदर्शन करेगा

शुक्रवार को राजधानी पटना के आईएमए हॉल में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसोसिएशन ने अपने 8 सूत्री मांगों पर चर्चा की। वही जन वितरण कर्मियों को सरकारी सेवक बनाने, और 30000 रुपए मानदेय प्रतिमाह देने की मांग की। एसोसिएशन का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार मांगे पूरी नहीं कर रही है। जल्द ही एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरेगी। एसोसिएशन के 55000 जन वितरण विक्रेता अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

बाइट – वरुण कुमार, प्रदेश महामंत्री, बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन।

बिहार - फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन करेगा प्रदर्शन