कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ,होगी पटना हाईकोर्ट में 27 सितंबर से होगी फिजिकल सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में 27 सितंबर से आमने-सामने सुनवाई शुरू होगी।आपको बता दे की चार दिन फिजिकल तो एक दिन वर्चुअल कोर्ट होगी। और मंगलवार शाम सात बजे पटना हाईकोर्ट समन्वय समिति तथा

INDIA CITY LIVE DESK-पटना हाईकोर्ट में 27 सितंबर से आमने-सामने सुनवाई शुरू होगी।आपको बता दे की चार दिन फिजिकल तो एक दिन वर्चुअल कोर्ट होगी। और मंगलवार शाम सात बजे पटना हाईकोर्ट समन्वय समिति तथा हाईकोर्ट के तीन जजों की एक कमेटी के बीच हुई बैठक के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने सप्ताह के चार दिन फिजिकल तो एक दिन वर्चुअल कोर्ट शुरू करने की जानकारी उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जायेगा। और किसी भी हाल में लापरवाही सामने आने पर मुख्य न्यायाधीश फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल कर सकते हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को हाईकोर्ट की सुरक्षा कमेटी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, न्यायमूर्ति अरबिन्द श्रीवास्तव तथा न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने हाईकोर्ट समन्वय समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट शुरू करने के बारे में चर्चा की गई।हालाकि इसी बीच मुख्य न्यायाधीश भी बैठक में भाग लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गये पहले तो दशहरा पर्व के बाद हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई करने की बात कही गई लेकिन समन्वय समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा सहित अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद मुख्य न्यायाधीश ने शर्तों के साथ हाईकोर्ट खोलने पर अपनी सहमति दी। इसके बाद वर्मा ने हाईकोर्ट में आमने-सामने केसों पर सुनवाई शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जारी एसओपी का सख्ती से पालन करने में हाईकोर्ट के सभी वकील संघ हाईकोर्ट प्रशासन को सहयोग करेंगे।

 

 

Biharbihar updatecorona updatecovidhigh court judgePatnapatna new updatepayna high court