गंगा दशहरा को लेकर विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

गंगा दशहरा को लेकर विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

बाढ़ ।बाढ के उत्तरायणी गंगा घाट उमानाथ, अलखनाथ, और पोस्ट ऑफिस घाट पर गंगा दशहरा को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पड़ता है। इस दिन गंगा स्नान करने से 10000 पाप कट जाते हैं एवं कालसर्प योग शांत हो जाते हैं। सभी तरह के पाप रोग दोष और विपत्ति से मुक्ति मिल जाती है। मनौती पूरी करने पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी में पाठी को पूजा कर प्रवाहित किया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इसी दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। अपने पूर्वजों की आत्मा के उद्धार के लिए भगीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। ।गंगा दशहरा के दिन स्नान दान करने का विशेष महत्व है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

गंगा दशहरा को लेकर विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड
Comments (0)
Add Comment