गंगा महा आरती

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गंगा महा आरती
बाढ सुप्रसिद्ध उमानाथ धाम में कार्तिक मास को लेकर काशी के तर्ज पर गंगा महा आरती का आयोजन किया गया। काशी के पंडितों द्वारा महा आरती किया जाता है्। यह आरती कार्तिक माह के प्रथम दिन से शुरू हुआ है और कार्तिक पूर्णिमा तक होगी। आरती देखने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरुष, और युवा मौजूद थे। आरती का आयोजन उमानाथ गंगा सेवा आरती समिति के द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है। शाम 7:00 बजे आरती होता है जिसे देखने के लिए शहर भर के श्रद्धालु उमानाथ गंगा घाट आते हैं। और आरती का आनंद लेते हैं।
बाइट आदित्य कुमार उमानाथ गंगा सेवा समिति सदस्य

गंगा महा आरती