इंडिया सिटी लाइव 22 जनवरी : गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार दरभंगा की बेटी भावना कंठ देश की पहलीर महिला फाइटर पायलट के तौर पर परेड में शमिल होंगी. भावना की इस ऊंची उड़ान से पूरे परिवार गर्व महसूस कर रहा है. हर चेहरे पर बेटी के लिए खुशी ही नजर आ रही है.यूं तो भावना कंठ दरभंगा के घनश्यामपुर के बौर गाव की रहने वाली हैं. गाव में फिलहाल कोई नहीं रहता. लेकिन दरभंगा में रहने वाली भावना की दादी और चाची 26 जनवरी की परेड को लेकर काफी उत्साहित हैं. पूरा परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी जाहिर की है.दादी बालेश्वरी देवी ने बताया कि उन्हें मालूम हुआ है कि भावना दिल्ली में प्रधानमंत्री के सामने 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगी और लड़ाकू जहाज उड़ाएंगी. उन्होंने अपनी पोती को खूब आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह खूब आगे बढ़े. देश के साथ साथ मिथिला का भी नाम रोशन करें.चाची श्यामा कंठ ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि भावना दिल्ली के परेड में शामिल होंगी तो खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भावना के साथ बिताए पल को भी याद किया. साथ ही भावना के आगे बढ़ने की कामना की.