गवाली पूजा को लेकर देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित तारा मंदिर के समीप सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा अग्नि पूजन कर धूमना अर्पित किया गया

# देवघर से के•डी दास #

गवाली पूजा को लेकर देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित तारा मंदिर के समीप सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा अग्नि पूजन कर धूमना अर्पित किया गया

गवाली पूजा को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के नेतृत्व में नगर कल्याण एवं विश्वकल्याण कल्याण अर्थ मां काली का पूजा अर्चना धूमधाम से किया जा रहा है इस दौरान बाबा मंदिर प्रांगण स्थित तारा मंदिर के समीप परंपरा अनुसार अग्नि प्रज्वलित कर सरदार पंडा गुलाम नंदू झा एवं सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर ढूंढना अर्पित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आपने सुख शांति एवं समृद्धि के लिए ढूंढना अर्पित कर माता से मंगल कामना किया मौके पर महामंत्री ने बताया कि यह पूजा विश्व के कल्याण के लिए किया जाता है जिसमें बदलते मौसम के समय कई प्रकार के संक्रमण रोगों से बचाव एवं मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के लिए प्रत्येक साल यह पूजा की जाती है जिसमें नगर कुमारी बटुक भोजन हवन एवं माता का पूजा देर रात्रि तक किया जाता है जिसमें समस्त नगरवासी सम्मिलित होते हैं और पूजा में सहयोग करते हैं और माता से सुख समृद्धि और निरोग रहने का आशीर्वाद मांगते हैं

deogharJHARKHAND